सौसर पुलिस ने लाखो का मशुरुका सहित तीन लोग पुलिस हिरासत में, 32 नग मोबाइल दो मोटरसाइकिल बरामद

सौसर पुलिस ने लाखो का मशुरुका सहित तीन लोग पुलिस हिरासत में, 32 नग मोबाइल दो मोटरसाइकिल बरामद

केएमबी चेतन साहू
पांढुरना। जिले का नया दर्जा मिलते ही पांढुर्णा जिला अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी ने पदभार संभालते ही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार निर्देश जारी कर रहे हैं तो इसी तरह पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी और अनुविभागीय अधिकारी डी व्ही एस नागर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को कुछ अज्ञात तीन व्यक्तियों द्वारा ओप्पो कंपनी के फर्जी मोबाइल फोन सौसर में घूम-घूम कर बेचने की सूचना मिलते ही पुलिस तलाशने में जुट कर सफ़लता मिली। अभिरक्षा में लेकर उन्हें कब्जे में कुल 32 नग ओप्पो कंपनी के नकली मोबाइल और उनके पास तीन मोबाइल तथा 25 चार्जर तथा दो मोटरसाइकिल भी हिरासत में लिया गया। सूत्र यह भी बताते हैं कि सौसर के स्थानीय युवक के द्वारा सौसर में नकली मोबाइल बेचने की सूचना देने पर पर थाना प्रभारी सौसर एबी मर्सकोले उनकी टीम रवाना की गई तो वही बेर्डी रा रोड सौसर से एक विजय बापूराव मोहिते उम्र 29 साल निवासी सिंदूरजना बाजार थाना तिवसा अमरावती महाराष्ट्र, मोहगांव रोड नाग मंदिर के पास सौसर से राजू पिता वामन जादव उम्र 28 साल निवासी गुरदेव नगर मोजरी थाना तिवसा जिला अमरावती, तो वही लखन पिता कैलाश चौहान उम्र 27 साल निवासी गुरदेव नगरी मोजरी थाना तिवसा जिला अमरावती महाराष्ट्र तीनों को राउंड ऑफ कर उन्हें के पास से कुल 32 नग ओप्पो कंपनी के नकली मोबाइल प्राप्त हुए एवं तीन मोबाइल 25000 2 मोटरसाइकिल हिरासत में ली गई तो वही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक ने इनका खुलासा किया। करीबन यहां 470000 की अधिक राशि की सामग्री को जप्त किया गया तो वहीं आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत इन्हें जेल भेजा गया। सूत्र यह भी बताते हैं कि यह सौसर पांढुरना, लोधी खेड़ा, मोहगांव में घूम-घूम कर मोबाइल बेचने का प्रयास किया जा रहा था तो वहीं आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मुख्य भूमिका में थाना प्रभारी सौसर निरीक्षक एबी मर्सकोहले, उप निरीक्षक प्रहलाद बैरागी, उप निरीक्षक निता मोहारे, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र काले, प्रधान आरक्षक ब्रजकिशोर मालवीय, आरक्षक प्रकाश कुमरे, आरक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, आरक्षक मनीष टेंमरे, आरक्षक स्वाती रघुवंशी, साइबर आरक्षक अखिलेश हिंगवे की महत्व पूर्ण भूमिका रही। इन्हें इनके सराहनीय कार्य पर पुलिस अधीक्षक ने बधाई दी तो वही पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में अवैध गति विधि होने वालों को कतई नहीं बख्शने की बात कही तो वही लोगों को अब उम्मीद है कि क्षेत्र में धीरे-धीरे शांति का माहौल भी देखने को मिलेगा तो वही ऐसी ही कार्रवाई होती रही तो अवैध गतिविधि करने वालों में एक डर बना रहेगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال