सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी एन एल टेंभरे की सेवानिवृत्ति पर भव्य कार्यक्रम आयोजित
केएमबी श्रावण कामड़े
आज दिनांक 30.6.2024 को पशु चिकित्सालय में पदस्थ श्री एन एल टेंभरे सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी का सेवानिवृति कार्यक्रम का का आयोजन किया गया जिसमे पशुपालन एवं डेयरी विभाग से उपसंचालक डॉ एच जी एस पक्षवार सर सहायक संचालक डॉ एम के मौर्य सर खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नेहा साहू डॉ कृष्ण गांवकर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री जयचंद उईके, श्री अरूण बघेल, श्री महेंद्र परमार , पंतु पवार,अर्जुन भोयर एवम पशु चिकित्सा परिवार से जुड़े सभी गौसेवक उपस्थित रहे एवम सभी लोगों ने श्री एन एल टेंभरे जी को शॉल, श्रीफल एवम स्मृति चिन्ह प्रदाय कर भावभीनी विदाई दी।
Tags
विविध समाचार