ट्रेन एवं प्लेटफार्म की चपेट में आने से वृद्ध की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सुल्तानपुर। लम्भुआ तहसील के मुरली तरवा निवासी जमुना प्रसाद मिश्रा पुत्र गुरुदीन मिश्रा अपने बच्चो से मिलने पत्नी के साथ सदभावना 4015से 3बजकर 15मिनट पर एस2 बोगी मे पत्निै को बैठाकर स्वस्वं भी सवार होने के लिए ट्रेन मे चढने लगे कि ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गैपिग मेें पैर फिसल कर चला गया जिससे जमुना प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। प्लेटफॉर्म पर मौदूद आर पी एफ के जवान उन्हे सीएच सी लभ्भुआ लाए जहा डाक्टरो ने उन्हे मृत घोशित कर दिया। थोड़ी दूर जाने के बाद ट्रेन को रूकवाकर उनकी पत्नी को भी ट्रेन से उतारा गया। जमुना प्रसाथ दिल्ली जवाहर लाल विश्व विधालय मे चालक के पद पर तैनात थे। अवकाश प्रात होने के बाद गाँव मे रहकर खेती गृहस्ती का काम करते थे। जमुना प्रसाद अपने पीछे पत्नी व नीरज और पंकज को छोड़कर दुनिया से चले गए।
Tags
विविध समाचार