भेड़िया बना युवक, रंजिश में विपक्षी के ओठ को दांत से काटकर किया अलग, मुकदमा दर्ज

भेड़िया बना युवक, रंजिश में विपक्षी के ओठ को दांत से काटकर किया अलग, मुकदमा दर्ज 

केएमबी संवाददाता 
सुल्तानपुर। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में आने वाली प्रतापगंज चौकी अंतर्गत लोदीपुर गांव का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां दो युवकों में विवाद के दौरान राहुल पांडे गिरजाशंकर पांडे पर भेड़िए की तरह झपट पड़ा और अपने दांतों से गिरजा शंकर पांडे का नीचे का पूरा होंठ नोच कर खत्म कर दिया। इस घटना के संबंध में घायल युवक के भाई की तहरीर पर कोतवाली देहात थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
और नया पुराने

نموذج الاتصال