बाइको की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवको की दर्दनाक मौत व दो गंभीररूप से घायल
गोंडा 12 जुलाई। अयोध्या-गोंडा राष्ट्रीय राज मार्ग पर चंदापुर महोलिया के पास दो बाइको की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर मे दो युवको की मौत हो गयी,दो गंभीर घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनो मृतक एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बताते चले की बृहस्पतिवार की देर रात लगभग 9:30 पर वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोण्डा-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव चंदापुर महोलिया गांव के पास दो बाइको की आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी जिसके चलते दो युवको की मौके पर मौत हो गयी व दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक युवक फूलचन्द उर्फ गब्बर 22 निवासी गांव नगवा थाना नबाबगंज व सूरज 19 निवासी ग्राम मिश्रौलिया थाना नबाबगंज एक बाइक पर सवार होकर फूलचंद उर्फ गब्बर अपनी पत्नी के ननिहाल परसापुर गांव से पत्नी के मामा के लड़के की शादी में वजीरगंज बारात जा रहे रहे थे। इसी बीच चंदापुर महोलिया के पास सामने से आ रही बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हो गयी जिससे दोनो की मौत हो गयी। वही दूसरी बाइक पर सवार भगवान दास भारती 55 व राजकुमार भारती 18 निवासी हजारी पूर्वा चंदापुर थाना वजीरगंज गंभीर रूप से घायल होने पर सीएचसी वजीरगंज में भर्ती कराया गया था जहां से स्थित गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी वजीरगंज ने बताया है कि सीएचसी प्राप्त मेमो के आधार पर दोनो मृतक युवको के शव को कब्जे मे लेकर परिजनो के उपस्थिती मे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Tags
विविध समाचार