नगर कोतवाली क्षेत्र के वल्लीपुर में निर्माण को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियां, कई लोगों के घायल होने की खबर
सुल्तानपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के वल्लीपुर में निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चटक पड़ीं।निर्माण को लेकर दो पक्ष इकट्ठा हुए और थोड़ी देर बाद एक दूसरे को ललकारते हुए भिड़ंत हो गयी। मारपीट में जेपी निषाद पक्ष के कई लोग घायल हो गए हैं। महिलाएं भी इस हमले में घायल हुई हैं। घायल काफी देर से नगर कोतवाली परिसर के अंदर बने नीम के चबूतरे पर तड़प रहे हैं। बताया जाता है कि घायलों का दूसरे पक्ष शिव पूजन निषाद से विवाद हुआ था। बृहस्पतिवार को हुई घटना कोतवाली नगर के कस्बा केएनआई चौकी अंतर्गत हुई है। इलाकाई लोगों का कहना है कि घटना चिकित्सक ए.के सिंह के हॉस्पिटल के पीछे घटित हुई है। नगर कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि घटना में तीन लोग घायल हुए हैं, विधिक कार्रवाई की जा रही है। इधर चोटहिल जेपी निषाद ने बताया कि उन्हें धमकी मिली है कि अबकी पूरा परिवार साफ कर देंगे।
Tags
अपराध समाचार