नवागत कोतवाल ने व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच को किया आश्वस्त
नवागत कोतवाल अरुण द्विवेदी को अभिनंदन पत्र देकर किया स्वागत -कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच
सुलतानपुर । काउन्सिल आफ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव सिंह के निर्देश पर पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल शहर के व्यापारियों की सुरक्षा पर चर्चा करने हेतु नवागत कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी के साथ नगर कोतवाली परिसर में एक परिचयात्मक मुलाकात किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इ. कुलदीप गुप्ता व जिला महामंत्री राजेश माहेश्वरी के नेतृत्व में कोर कमेटी ने सर्वप्रथम नवागत कोतवाल अरुण द्विवेदी को सम्मान पट्टिका पहनाकर , पुष्प गुच्छ और अभिनंदन पत्र देकर स्वागत किया।
इसके पश्चात जिलाध्यक्ष इ.कुलदीप गुप्ता ने कहा कि सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला व्यापारी समुदाय हर वक्त इस भय से आशंकित रहता है कि कहीं कोई अपराधी आकर उसको नुकसान न पहुचा दे। हर व्यापारी एक सुरक्षित माहौल चाहता है जो कि ये उसका संवैधानिक हक भी है।
नगर कोतवाल अरुण द्विवेदी ने मंच और व्यापारियों की बातों को गम्भीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि मैं और नगर की पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में निरंतर सक्रिय रहेगे। सभी व्यापारी भाई भयमुक्त होकर व्यापार करें। बाकी हम पर छोड़ दें । किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या होती है तत्काल मुझे व्यतिगत फोन कर अवगत कराएं ,उसका निवारण किया जायेगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश माहेश्वरी ,जिला मंत्री संतोष जायसवाल, नगर अध्यक्ष रवि सोनी, नगर महामंत्री छवि गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता दिव्या ,नगर उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ,रमेश सिंह आदि रहे।
Tags
विविध समाचार