ड्राइवर समाज की समस्याओं को लेकर विभिन्न यूनियनों ने संयुक्त रूप से सोपे ज्ञापन
नई दिल्ली। दिल्ली में चलने वाले ऑटो और एनसीआर परमिट के अंतर्गत चलने वाली डीएल वन आर टी टैक्सी के ड्राइवर और मालिक आजकल काफी सारी समस्याओं से जूझ रहे हैं जिनके चलते उनको अपनी गाड़ी की फिटनेस के लिए दिल्ली के कई जगहों पर जाना पड़ता है और उनकी टैक्सी फिटनेस को बुरारी अथॉरिटी से ट्रांसफर कर झुल-झली में भेज दिया गया है जो कि दिल्ली के लगभग आखिर में ग्रामीण एरिया है जहां पर ड्राइवर समाज को काफी सारी परेशानियां झेलनी पड़ती है अगर किसी को साउथ दिल्ली के बदरपुर से या ईस्ट दिल्ली की सीमापुरी से अपनी टैक्सी की फिटनेस करवानी हो तो उसे लगभग पूरी दिल्ली को क्रॉस करके पश्चिमी दिल्ली की आखिरी श्रेत्र में जाना पड़ेगा, अगर हम कहें तो लगभग बदरपुर से व्यस्त समय में तीन से चार घंटे और 60 से 70 किलोमीटर गाड़ी चला कर जाना पड़ेगा और ट्रांसपोर्ट के बड़े अफसरों ने बिना कोई विचार-विमर्श किये रातों-रात तानाशाही स्वरुप आर्डर जारी कर दिए जहां पर ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारी ही आवागमन को लेकर काफी दिक्कतें झेल रहे हैं तो ड्राइवर समाज की परेशानियों के लिए जितनी भी बात की जाए कम है। ड्राइवर समाज की नई समस्याओं को लेकर आज ट्रांसपोर्ट मंत्री ऑफिस में काफी सारी संस्थाएं यूनियन के अधिकारी जैसे की- ऑटो टैक्सी चालक सेना से राजकुमार हिंद, दिल्ली पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूनियन से आलोक तिवारी, दिल्ली ऑटो टैक्सी ड्राइवर कांग्रेस से अरविंद सिंह, भारतीय तिपहिया चालक संघ से सोबरन सिंह, दिल्ली ऑटो तिपहिया ड्राइवर यूनियन से आनंद चौधरी, प्रयत्नशील ऑटो रिक्शा सेवा समिति से नरेंद्र नोनी एवं भारतीय चालक एकता संघ के अध्यक्ष स॰ तजिंदर सिंह समेत कई अन्य संस्थाओं के अधिकारियों ने मिलकर ज्ञापन सोपा और जल्द से जल्द कार्रवाई कर ड्राइवर समाज की समस्याओं को दूर करने के लिए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया।
Tags
विविध समाचार