संजय गांधी हृदयालय का चार जुलाई को अमेठी सांसद केएल शर्मा करेंगे उद्घाटन

संजय गांधी हृदयालय का चार जुलाई को अमेठी सांसद केएल शर्मा करेंगे उद्घाटन

केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। जिले के मुंशीगंज कस्बा स्थित संजय गांधी अस्पताल में नवनिर्मित संजय गांधी हृदयालय का सांसद अमेठी केएल शर्मा आगामी चार जुलाई को उद्घाटन करेंगे, जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस विभाग के शुरू हो जाने से अमेठी सुल्तानपुर सहित आसपास के जिले के लोगों को हृदय रोग से संबंधित बीमारियों के इलाज में सहूलियत मिल सकेगी। संजय गांधी अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्येंद्र तिवारी व डॉ दीपक के द्वारा हृदय के मरीजों का ऑपरेशन एवं धमनी ब्लॉकेज जैसी अन्य बीमारियों का उपचार किया जा रहा है। बताते चलें कि प्रत्येक मंगलवार ओर शुक्रवार को अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ सत्येन्द्र तिवारी द्वारा बीते 3 माह से हृदय धमनियों में ब्लॉकेज आदि से संबंधित बीमारियों का इलाज कर रहे है। अभी तक लगभग सैकड़ों मरीज स्वास्थ्य लाभ ले चुके है। संजय गांधी हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से लगातार जनता की सुविधाओं के लिए कई विशेषज्ञ डाक्टर तैनात किए गए हैं जिसके कारण अमेठी के अलावा आसपास के जनपद के लोग भी चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। वर्तमान में संजय गांधी अस्पताल में कथित विभाग में डा सत्येन्द्र तिवारी द्वारा एंजियोग्राफी एंजियोप्लास्टी पेसमेकर, हार्ट अटैक चेस्ट पेन एंजाइना पेन सिंकोप आदि इलाज बखुबी किया जा रहा है। इसके अलावा चलते फिरते या मेहनत करते छाती में दर्द होना तथा चलते फिरते मनुष्य का सांस फूलना तथा उच्च रक्तचाप के इलाज की सुविधा शुरू हुई है। इसके साथ ही आधुनिक उपकरण जैसे एंजाइम टेस्ट व टीएमटी टेस्ट हॉल्टर, एको आदि उपलब्ध है। टेस्ट पॉजिटिव आने तथा हृदय की मुख्य धमनी ब्लॉकेज होने पर इलाज की बेहतर चिकित्सा संबंधी सुविधाएं मौजूद हैं।
ज्ञात हो हाल ही में अस्पताल में ब्लड सेंटर में भी नवीनीकरण कर प्लेटलेट, प्लाज्मा व अन्य सुविधाये उपलब्ध है। अस्पताल में प्रत्येक शनिवार को बच्चों के विभाग में निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है। महिला विभाग व इमरजेंसी विभाग 24×7 खुला रहता है। इस संबंध में संजय गांधी अस्पताल के प्रशासक मनोज मुट्टू ने बताया कि अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के इलाज की अत्याधुनिक सुविधाएं व चिकित्सक मौजूद हैं। आगामी चार जुलाई को अमेठी सांसद द्वारा केथ लैब का उद्घाटन करने के बाद अमेठी की जनता को हृदय रोग से संबंधित सभी तरह की परेशानी का इलाज शुरू कर दिया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال