ऋतिक मिश्र प्रबंध संपादक
सुल्तानपुर
बीती रात हरौराबाजार शारदानहर में गिरकर युवक की मौत होने से ,परिवारी जनों में कोहराम मचा है तो बाजार वासियों में सन्नाटा है ।धनपतगंज पुलिस गोताखोरों को लेकर लाश बरामद के प्रयास में है ।
घटनाक्रम के अनुसार दस जुलाई को देर रात हरौराबाजार (गांव)निवासी भीम यादव पुत्र राम अवतार यादव (28)लगभग , शौंच के लिए शारदा नहर के किनारे गया ।जहां पैर फिसलने से ,युवक पानी में गिरकर बह गया ।सूचना पर पहुंची थाना धनपतगंज कोतवाल पण्डित त्रिपाठी ,उप निरीक्षक अनूप सिंह , हेड कांस्टेबिल शिवमूरत यादव, HC अजीम सैफी ,सिपाही आकाश मौर्य ,सहित मयफोर्स ,रात से ही गोताखोरों को लेकर ,लाश की तलाश कर रहे हैं । शायं 5 बजे तक , खबर लिखे जाने तक पुलिस नहर से भीम यादव की लाश बरामद नही कर पाई थी । इस बावत कोतवाल पण्डित त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा तहरीर मिली है ।विधिसंगत कार्यवाई की जा रही है ।