जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज गौरीगंज स्थित जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा राशन कार्ड से संबंधित लंबित शिकायतों की समीक्षा किया एवं लंबित शिकायत को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राशन कार्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतों के निस्तारण के लिए तहसील दिवस के अवसर पर सभी तहसीलों में कैंप लगाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड कैंप में यूनिट बढ़ाने या घटाने से लेकर अन्य शिकायतों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी को भी राशन कार्ड के यूनिट से संबंधित कोई शिकायत है अथवा नई कार्ड के सम्बन्ध में कोई समस्या है तो वह तहसील दिवस के दिन आपूर्ति कैंप में अपने संबंधित तहसील में प्रातः 10:00 से 2:00 के मध्य आकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राशन वितरण के दौरान कोटेदारों द्वारा अनियमितता किए जाने की शिकायतें ज्यादा आ रही है जिनके निस्तारण हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को प्रत्येक विकास खंडो मे रैंडम गांव का चयन कर टीम बनाकर जांच कराने के निर्देश दिए।
Tags
विविध समाचार