ओडीएफ प्लस मॉडल गांव बनाए जाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
अमेठी। आज जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर, गौरीगंज में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में ओ०डी०एफ० प्लस मॉडल ग्राम बनाये जाने हेतु चयनित 287 ग्राम पंचायतों के समस्त ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम पंचायत, विकास खण्ड के खण्ड प्रेरक व कन्सल्टिंग इंजीनियर सहित सहायक विकास अधिकारी (पं०) की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी निशा अनंत एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यशाला का संचालन मनोज कुमार त्यागी, जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा करते हुए ग्राम पंचायतों को ओ०डी०एफ० प्लस ग्राम के रूप में कैसे विकसित किया जाय, के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया साथ ही राज्य स्तर से कार्यशाला में सुशील पाण्डेय राज्य सलाहकार, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा ओ०डी०एफ० प्लस ग्राम का अर्थ एवं उसकी श्रेणियों के साथ-साथ कचरे का उचित प्रबन्धन कैसे किया गया, इस बिन्दु पर समस्त प्रतिभागियों का उन्मुखीकरण किया गया। उन्मुखीकरण कार्यशाला में जनपद स्तर से आर०पी० सिंह, जिला सलाहकार, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा कार्यशाला के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया साथ ही एस०पी० सिंह, जिला परियोजना प्रबन्धक द्वारा ग्राम प्रधानों को पी०डी०आई० के बारे में अवगत कराया गया। कार्यशाला के संचालन में नीलम सिंह एवं हर्ष उपमन्यु द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। कार्यशाला में उपस्थित समस्त ग्राम प्रधानों से जिलाधिकारी ने ओ०डी०एफ० प्लस मॉडल ग्राम बनाये जाने हेतु आश्वासन लिया गया कि ग्राम पंचायत की स्वच्छता कार्ययोजना तैयार कराते हुए यथाशीघ्र ओ०डी०एफ० प्लस मॉडल ग्राम घोषित कराये।
Tags
विविध समाचार