लंभुआ तहसील के बड़ा केवटाना सोनावा गांव में कच्ची दीवार ढही, दो बच्चों की दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर। चांदा थाना क्षेत्र में कच्ची दीवार ढहने से दो बच्चों की दबने से मौत हो गयी है। क्षेत्र के "बड़ा केवटाना सोनावा गावँ" में बीती रात यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हताहत होने वाले निषाद समाज के अन्य कई बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। घटना के एक रजपत्रित अधिकारी ने निरीक्षण किया है। कच्चा मकान गिर जाने से दो बच्चों की मौत के बाद गांव में शोक पसरा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास की मांग कर रहा था लेकिन सरकार की जिम्मेदार हुक्मरानों को न कान से सुनाई दे रहा था और न ही आंख से दिखाई दे रहा था।
Tags
विविध समाचार