वाणिज्य कर प्रांगण में राष्ट्रीय पत्रकार एकता संघ ने पौधरोपण कर चलाया पर्यावरण संरक्षण का मुहिम
सुल्तानपुर। राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीमुद्दीन की अध्यक्षता में पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा की शिद्दत की गर्मी को आने वाले समय में कम करने एवं पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए सेल टैक्स प्रांगण में वृहद पौधरोपण कार्यकर्म चलाया गया। जब से दुनिया शुरू हुई तभी से इंसान और कुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है तन ढकने के लिए कपड़ा मिला ,पेड़ों से फल सब्जियां और अनाज मिला इनसे जीवन दायिनी आक्सीजन मिला हम वृक्षा रोपण कार्यकर्म का देश को हरा भरा होने तक चलाते रहेंगे ,राष्ट्रीय महामंत्री बाल गोविंद मौर्य जी ने कहा की तुलसी का पौधा लक्ष्मी और विष्णु , सोम चंद्रमा का है पेड़ इंसान की जरूरत है उसके जीवन का आधार है भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है ,डिप्टी कमिश्नर प्रशासन शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा की विभिन्न वृक्षों में विभिन्न देवताओं का वास माना जाता है पीपल विष्णु और कृष्ण का, वट का वृक्ष ब्रह्मा विष्णु और कुबेर का माना जाता है,असिस्टेंट कमिश्नर रियाज अहमद ने कहा की जिस देश के समाज में पेड़ पौधों को पूजने की प्रथा रही है अब उसी देश में ,उसी समाज में पेड़ों की संख्या कम हो रही है हमारे भी मजहब में पौधों को बहुत महत्व दिया गया है सूरह रहमान में तुलसी के पौधे को अररेहान कहा जाता है उसको औषधि के रूप में माना जाता है,असिस्टेंट कमिश्नर पंकज कुमार ने कहा की बदलते दौर के साथ लोगों का प्रकृति से रिश्ता टूटने लगा है देश में वन क्षेत्र 19.2 फीसदी है जो बहुत ही कम है अब जन मानस में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आ रही है लोग अब पेड़ पौधों की अहमियत समझने लगे हैं
कई वरिष्ठ समाजसेवी वा अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी संजय श्रीवास्तव, मंजू सिंह, देवेन्द्र मिश्रा लेखाकार के साथ साथ कई समाजसेवी वा पत्रकारों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिनमें मुख्य रूप से शफीक अहमद ,विधिक सलाहकार एम एच खान गौरी एडवोकेट,विधिक सलाकार आशीष तिवारी, मो शमशाद, पत्रकार विनय सेन, हरीराम मौर्य, राहुल दूबे,आसिफ अंसारी, अफतार अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार