कुशभवनपुर में धूमधाम से मनाया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस
सुलतानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर ने अभाविप के स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर कार्यालय पर झंडा रोहण किया। यहाँ विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश और कौतुक ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास एवं आगामी कार्यों पर प्रकाश डाला। ततपश्चात केएनआईपीएसएस के कृषि संकाय में एग्रीविजन के प्रांत सह संयोजक प्रशांत सिंह ने एग्रीविजन के कार्यो के बारे में कृषि के विद्यार्थियों को बताया। यहाँ पर एग्रीविजन का पोस्टर विमोचन भी किया गया। स्पेक्ट्रम हाई फार्मेसी में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यहाँ प्रवासी कार्यकर्ता एग्रीविजन प्रान्त सह संयोजक प्रशांत सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद निरंतर विविध आयामों एवं गतिविधियों के कार्यों से समाज मे अपनी सार्थक उपस्थित दर्ज करा चुका है। एबीवीपी विविध कार्यो से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास कर रही है। विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश ने अभाविप के विद्यार्थी, समाज एवं राष्ट्र हितकारी कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अभाविप राष्ट्र उन्नयन के कार्यो में अग्रणी भूमिका में है। अभाविप से जुड़कऱ समाज सेवा का प्रशिक्षण सहजता से मिलता है। राणा प्रताप इकाई द्वारा राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका विषय निबंध का आयोजन किया गया। इसमें 94 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। यहाँ इकाई अध्यक्ष परमेंन्द सिंह, मंत्री सत्यम त्रिपाठी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में एस एफ डी टाक का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान किया गया। जिसमे जिला संगठन मंत्री कौतुक की अहम भूमिका रही। सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज झारखण्ड में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। यहाँ विभाग संयोजक शिवम, प्रधानाचार्य अवधेश कुमार मिश्रा, आचार्य एवं आचार्या के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। लम्भुआ नगर इकाई द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कटका नगर की छात्राओं द्वारा अभाविप 76 वर्ष पर रांगोली बनाई गई। सभी कार्यक्रमों में प्रवासी कार्यकर्ता प्रशांत सिंह, विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश, रुद्र प्रताप, जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, जिला मीडिया, संयोजक सत्यम चौरसिया, विधान पाण्डेय, सत्यम त्रिपाठी, अभिनव, परमेन्द्र रिरिक, मनीष, सौम्य बरनवाल, सुमित, एकांश आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार