उपचुनाव के पहले योगी सरकार को बड़ा झटका, राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने दिया इस्तीफा
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में करारी हार के बाद बीजेपी में झंझावतों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने इस्तीफा दे दिया है। सोनम किन्नर ने शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात की थी उसी समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि वो पद से इस्तीफा दे सकती हैं। इस्तीफा देने के बाद सोनम ने कहा है कि वो संगठन के लिए काम करना चाहती हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी को यूपी में जोर का झटका लगा है वो अब भी जारी है। नतीजों के बाद बीजेपी में खींचतान के बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त सोनम किन्नर ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि सरकार ने अभी सोनम का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। बता दें, सोनम समाजवादी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं। शुक्रवार को उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की थी। उसी समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि वो पद से इस्तीफा दे सकती हैं। उन्होंने इस्तीफा देने के बाद कहा है कि वो संगठन के लिए काम करना चाहती हैं।
Tags
विविध समाचार