पुलिसिया उत्पीड़न एवं पूर्व की मांगों का निस्तारण न होने से किसानों ने भरी हुंकार, दी आंदोलन की चेतावनी
लंभुआ सुलतानपुर। 16 जुलाई दिन मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी की एक बैठक पुरानी तहसील परिसर में जिला अध्यक्ष रमाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के जिला महासचिव गौरी शंकर पांडे के ऊपर थाना लंभुआ में फर्जी पंजीकृत मुकदमा पर गहनता से विचार विमर्श किया गया एवं पूर्व में दिए गए मांग पत्र पर भी संगठन के पदाधिकारियों में गहनता से चर्चा किया गया। आज तक मांग पत्र का निस्तारण न होने एवं संगठन के जिला महासचिव गौरी शंकर पांडे के ऊपर पंजीकृत मुकदमा वापस न होने से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त रहा। संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्व सहमति से निर्णय लिया है कि यदि 23 जुलाई 2024 तक फर्जी मुकदमा वापस नहीं होता है एवं पूर्व में दिए गए मांग पत्र का निस्तारण नहीं कराया जाता है तो संगठन 24 जुलाई 2024 को पुरानी तहसील परिसर लंभुआ में पंचायत लगाकर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। बैठक में जिला अध्यक्ष रमा शंकर चौधरी, जिला महासचिव गौरी शंकर पांडे, तहसील उपाध्यक्ष अरविंद उपाध्याय, तहसील प्रभारी राम आसरे दुबे, भदैया ब्लाक अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक, नसीम, ब्रह्मदेव मिश्रा दुखी राधे श्याम उपाध्याय, अशोक गिरी, ननकू राम सिपाही सईद श्री राम पाल, नंदलाल चौहान, सरिता, अमरावती, पूजा, विमला; संतोष सिंह आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार