नाबालिक के साथ गैंगरेप के आरोपियों के घरों पर गरजेगा बुलडोजर, मचा हड़कंप
प्रतापगढ़। नाबालिक के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के घर प्रशासन अब बुलडोजर की कार्यवाही करने जा रहा है। बता दे वरदात को अंजाम देकर फरारी काट रहे आरोपियों के घर बुलडोज़र चलने जा रहा है। मौके पर राजस्व टीम पहुंच गई है। आपको बताते चलें कि जिले की पट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात हैवानियत की हदें पार होने से मानवता कलंकित हो उठी। पट्टी क्षेत्र निवासी वसीम अपने तीन अन्य मुस्लिम साथियों के साथ एक नाबालिक लड़की को दोस्ती के झांसे में लाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार इस कहानी की शुरुआत हुई, पट्टी बाजार के एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान से जहां पीड़ित लड़की अपनी मोबाइल रिपेयर करवाने एक मुस्लिम दुकानदार के पास जाती है। इस दौरान दुकान का संचालक इसका नंबर ले लेता है और इस नंबर को अपने अन्य साथियो से साक्षा कर उनको भी परिचय करवाता है। परिचय धीरे धीरे दोस्ती मे बदल जाता है। कुछ समय बीतने के बाद दोस्ती अब भरोसे में बदल गयी होती है, यही भरोसा नाबालिक लड़की के लिए काल बनेगा, जो वह सपने में भी नहीं सोचे रहेगी। स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकार का रैकेट पूरी पट्टी मे चल रहा है, जहां कुछ मुस्लिम युवक ऐसे जो अधिकतर मोबाइल रिपेरिंग शॉप के संचालक है, तो वही कुछ श्रृंगार शॉप के संचालक है, इन सभी के यहां जब कोई हिन्दू लड़कियां ग्राहक के रूप मे आती है, तो उक्त संचालको द्वारा लड़कियों के मोबाइल नंबर या सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो से जुड़ने का प्रयास होता है, जिनके माध्यम से दोनों का परिचय होता है, कुछ दिनों के बाद यही परिचय दोस्ती मे बदलती है, फिर यही दोस्ती कब भरोसे मे बदलती है पता ही नहीं चलता, जिनके बाद इस तरह की घटनाएँ घट रही है। बता दे पट्टी तहसील मे आए दिन इस तरह की कई घटनाएं घटती हैं, अधिकतर मामलों पर लोक लाज के डर से परिजन अंदर ही अंदर दबा मामले को दबा देते हैं, इन सभी में से कुछ एक दो पीड़ित के परिजन ऐसे होते है, जो न्याय की लड़ाई के लिए मामले को उठाते है।
Tags
अपराध समाचार