शहीद वीर अब्दुल हमीद जन्म दिवस व डॉक्टर्स डे के मौके पर डॉक्टरों का किया गया सम्मान
सुल्तानपुर, 01 जुलाई 2024। शहीद वीर अब्दुल हमीद जन्म दिवस वा डॉक्टर्स डे के मौके पर संस्था वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन सुल्तानपुर के अध्यक्ष संस्थापक मकबूल अहमद नूरी एवं पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से नगर पालिका परिषद में स्थित वीर अब्दुल हमीद चिकित्सालय द्वारा संचालित नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर में नि: शुल्क सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टरों को शाल ओढ़ाकर एवं पौधा देकर किया सम्मानित। वीर अब्दुल हमीद चिकित्सालय, नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर में नि: शुल्क सेवा देकर सम्मानित होने वाले डॉक्टरों में मुख्य रूप से डाक्टर प्रशांत श्रीवास्तव, अभिषेक पाण्डेय, नीरज सिंह, प्रदीप मिश्रा, एस बी सिंह, जय प्रकाश आदि डॉक्टरों को वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव वा समाजसेवी जलील अहमद ने शाल ओढ़ाकर एवं पौधा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद दूबे,भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी, रुस्तम अली, पत्रकार सरफराज अहमद, अफ्तार अहमद, रिज़वान अहमद, मोहम्मद फैज़ आदि रहे मौजूद।
Tags
विविध समाचार