माटीकला बोर्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टूल किट वितरण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक व चेयरमैन
सुल्तानपुर। विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टूल किट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, माटीकला बोर्ड के राज्य सरकार के सदस्य मंगरू प्रजापति, अपना दलएस जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल, खादी भवन के अधिकारी सुरेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। विधायक विनोद सिंह और अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल द्वारा 40 लोगों को इलेक्ट्रिक चाक, 7 लोगों को पत्तल बनाने की मशीन, 9 लोगों को पॉपकॉर्न बनाने की मशीन लाभार्थियों को वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक विनोद सिंह ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गरीब और बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में ये वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि और जो भी लाभार्थी हैं उन्हें भी चिन्हित किया जाए ताकि उन्हें भी योजना का लाभ दिलवाया जा सके और वे अपने पैरों पर खड़े होकर परिवार का भरण पोषण कर करें।
Tags
रोजगार समाचार