दिल्ली में वर्ल्ड एजुकेशन समिट एंड अवार्ड से सम्मानित हुई कादीपुर की डॉ• आकृति अग्रहरि
सुल्तानपुर। कादीपुर की डॉ. आकृति अग्रहरि ने संविधान क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में वर्ल्ड एजुकेशन समिट एंड अवार्ड 20 जुलाई 2024 को आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों का आगमन हुआ। जिनमें मुख्य अतिथि राजीव शुक्ला राज्यसभा सांसद और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि राकेश मिश्रा गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और आईपीएल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन शामिल इनके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथिसंगसोई कू(कोरिया) से मंच पर उपस्थित थे। इस अवार्ड में विभिन्न राज्यों से 74 अवार्ड्स को सम्मानित किया गया जिन्हें मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवार्ड समारोह का आयोजन इंस्टिट्यूट फॉर सोशल रिफॉर्म एंड हायर एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया था।
इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिफॉर्म एंड हायर एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ• अतुल शर्मा, सचिव मिस रेशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष गौरी शर्मा और सदस्य गीत शर्मा एवं ओम शर्मा ने अतिथियों के साथ मंच साझा किया और समारोह की सफलता में योगदान दिया। वर्ल्ड एजुकेशन समिट एंड अवार्ड में विभिन्न प्रदेशों से पहुंचे शिक्षा, समाज सेवा, साहित्य सेवा, वर्ल्ड सम्मान से सम्मानित हुए। इसी प्रकरण में कादीपुर सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से डॉ• आकृति अग्रहरि को वर्ल्ड एजुकेशन समिट एंड अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान डॉ• आकृति अग्रहरि को विलक्षण प्रतिभा, समाज सेवा, शिक्षा की सृजन एवं कला, राष्ट्र नव निर्माण के कार्यों में उल्लेखनीय योगदान प्रदान किया गया एवं डॉ• आकृति अग्रहरि को अब तक ब्लॉक, जिला, राज्य, राष्ट्रीय स्तर के अनेकों सम्मान से विभूषित हो चुकी हैं। डॉ• आकृति अग्रहरि को मिले सम्मान से उनके शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है। माता-पिता, परिवार शुभचिंतक व मित्रगण बधाई दे रहे है।
Tags
विविध समाचार