जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्या ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कोटेदार के कोटे को किया निलंबित
सुलतानपुर। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश नंदन मौर्य ने भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटे की दूकान को निलंबित कर दिया है। पूरा मामला ग्राम पंचायत सैदखानपुर विकासखंड कूरेभार का है जहां के शीतला प्रसाद यादव, उचित दर विक्रेता के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जॉच पूर्ति निरीक्षक कूरेभार से करायी गयी। जॉच में शिकायत की पुष्टि पाये जाने के दृष्टिगत कार्यालय आदेश संख्या- 596 दिनांक 18.07.2024 द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है और ग्राम पंचायत-सैदखानपुर का कोटा निकटस्थ ग्राम पंचायत-पुरखीपुर के उचित दर विक्रेता से सम्बद्ध कर दिया गया है। साथ ही जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओ को निर्देशित किया जाता है कि वे राशन कार्ड लाभार्थियो में नियमानुसार आवश्यक वस्तुओ का निर्धारित मात्रा के अनुसार निःशुल्क वितरण करते हुए उनसे अच्छे से व्यवहार करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Tags
अपराध समाचार