जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी का हुआ रायबरेली स्थानांतरण
सुल्तानपुर। बीएसए दीपिका चतुर्वेदी का निजी अनुरोध पर हुआ रायबरेली तबादला। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता पद पर हुई तैनाती। इनके पति रायबरेली में एनटीपीसी में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर हैं तैनात। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक गणेश कुमार ने किया तबादला। दो वर्षों में अच्छे कार्यकाल के लिए याद की जाएंगी दीपिका चुतुर्वेदी। विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने और पठन पाठन सुधारने में निभाई थी अहम भूमिका।कार्यकाल के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में सुधार कर किया था कायाकल्प। लापरवाह और भ्रष्ट शिक्षकों पर कभी नहीं दिखी नरम, ऐसे शिक्षकों पर कार्यवाही कर पेश की मिशाल। दो वर्षों के अच्छे कार्यकाल को सुल्तानपुर वासी करेंगे याद।
Tags
शिक्षा समाचार