ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में उतरे शिक्षक, शासन के आदेश को बताया तुगलकी फरमान
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई कादीपुर की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में ब्लॉक संसाधन कादीपुर में आयोजित की गई।बैठक में संगठन की मांग और शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा प्रस्तावित डिजिटल उपस्थिति के कारण शिक्षकों में व्यापक असंतोष है शिक्षक आंदोलनरत हो रहे हैं। शिक्षकों की सेवा शर्तों (उपार्जित अवकाश, आधे दिन का अवकाश द्वितीय शनिवार का अवकाश इत्यादि) में सुधार हेतु संगठन ,शासन से सतत अनुरोध करता रहा है। किंतु अद्दतन शासन और विभाग से कोई भी अपेक्षित परिणाम नहीं आये हैं।शिक्षकों के हितों के संरक्षण हेतु संगठन कृत संकल्पित है अतः संघ अपने शिक्षकों के साथ पूरी ऊर्जा और निष्ठा से शिक्षकों के सेवा शर्तों में अपेक्षित सुधार न होने और विभाग द्वारा शिक्षकों पर अव्यवहारिक, अपमानजनक आदेश थोपे जाने के कारण संघ की विधा में विरोध ज्ञापन करेगा। शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार व्यापक स्तर पर ब्लॉक से लेकर जनपद और आवश्यकता हुई तो प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल यादव, वीरेंद्र नारायण मिश्र, डा0 अंबिकेश प्रताप सिंह, नीलम सिंह,लालचंद, डा0सुरेश चंद्र पाल,जगदम्बा गुप्ता, केशरी नंदन विनोद कुमार दुबे, संतोष गुप्ता, रमेश कुमार चतुर्वेदी, जैद अली, सरफराज अहमद, रोशन सिंह, देवी प्रसाद पाल, अंजनी शुक्ला, अजय यादव, राकेश यादव, दिवाकर यादव, बृजेश पासवान, कमलभान, गुरुदेव मौर्य, रमेश कुमार, अनिल दुबे, सफीक अहमद, मंगलेश, मोबिन, प्रदीप वर्मा, मनोज यादव, पंकज वर्मा, हिमांशू वर्मा, विवेक यादव, दिनेश चंद्र, अमित मिश्रा, राज बहादुर यादव, दिलीप कुमार, घनश्याम वर्मा, अशोक सरोज, अरविंद सरोज इत्यादि लोगों ने प्रतिभाग किया।