या हुसैन की सदाओं के साथ निकली ताजिया जुलूस, कर्बला में किया सुपुर्दे खाक

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

या हुसैन की सदाओं के साथ निकली ताजिया जुलूस, कर्बला में किया सुपुर्दे खाक

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। सदर क्षेत्र भाईं गांव में बुधवार को दसवीं मोहर्रम का जुलूस निकला। सज्जादिया इमामबाड़ा से जुलूस निकला जिसकी मजलिस को मौलाना दावर अब्बास ने सम्बोधित किया। कि सबसे आखिर में खुद इमाम हुसैन कुरबानी देने के लिए आए। जब वे खेमे से मैदान के लिए निकल रहे थे तो उनकी जुदाई पर खेमे में मौजूद महिलाओं और बच्चों में कोहराम मच गया। उन्होंने सबको सांत्वना दिया और मैदाने करबला में तीन दिन की भूखो प्यास में वो जंग किया कि यजीदी फौज रहम की भीख माँगने लगी। इस पर इमाम हुसैन ने तलवार रख लिया तो यजीदियों ने उन पर हमला बोल दिया। तलवार, नेजा, पत्थर और तीर की उन पर बारिश की। अंत में खंजर से गला काटकर उन्हें शहीद किया। जुलूस सज्जादिया इमामबाड़ा, सजरे अब्बास, हुसनैय्या इमामबाड़ा, भाईं बाज़ार होते हुए भाईं स्थित कर्बला में सुपुर्दे खाक हुईं ताजिया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जगह-जगह पुलिस के जवानों की तैनाती रही। इस अवसर पर अतहर हुसैन, जहीर मियां, अबू मोहम्मद, हैदर हुसैन, नज्जू मिया, अजादार हुसैन, रेहान जैदी आदि मौजूद रहे।

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال