हत्या के मामले में केंद्रीय कारागार नैनी में सजा काट रहे पूर्व विधायक जल्द होंगे सलाखों के बाहर
लखनऊ। हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की समय से पहले रिहाई होगी। कारागार विभाग ने इसका शासनादेश जारी कर दिया है। इसके बाद केंद्रीय कारागार नैनी में सजा काट रहे करवरिया का जल्द सलाखों से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। प्रयागराज में वर्ष 1996 में सपा के पूर्व विधायक जवाहर पंडित की हत्या के मामले में उदयभान करवरिया व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी मामले में चार नवंबर, 2019 को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। प्रयागराज के डीएम व एसएसपी ने बीते दिनों पूर्व विधायक करवरिया की समय पूर्व रिहाई की संस्तुति की थी। जेल में अच्छे आचरण व दया याचिका समिति की संस्तुति के आधार पर समयपूर्व रिहाई का निर्णय लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि यदि बंदी को किसी अन्य वाद में निरुद्ध न रखा जाना हो तो उसे शेष दंड की अवधि में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसपी व डीएम प्रयागराज के समक्ष दो जमानतें तथा उतनी ही राशि का एक निजी मुचलका प्रस्तुत करने पर बंदी को कारागार से मुक्त कर दिया जाए। वहीं, पूर्व में करवरिया के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को वापस लेने की पहल भी हुई थी, लेकिन हाई कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था।
Tags
अपराध समाचार