लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर झोपड़ी के ऊपर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
लखनऊ। अयोध्या हाइवे पर एक ट्रक हाइवे किनारे झोपड़ी पर पलट गया जिसके बाद झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में एक बच्ची की जान बच गई। पुुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अयोध्या हाइवे पर सुबह 3 बजे एक अनियंत्रित ट्रक के पलट जाने से झोपड़ी में सो रहे 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के 2 बच्चों समेत कुल 4 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में उमेश (उम्र- 35 साल) नीलम देवी (उम्र- 32 साल) उनके 2 बच्चे गोलू (उम्र- 4 साल) और 13 साल के सनी की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि इस हादसे में 7 साल की एक बच्ची की जान बच गई और वो पूरी तरह सुरक्षित है।
Tags
अपराध समाचार