प्रकृति को हरा भरा बनाना है, एक पेड़ मां के नाम लगाना है- एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह
दूबेपुर सुल्तानपुर। दुबेपुर विकास खंड के दिखौली ग्राम पंचायत स्थित ग्राउंड पर आज वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हुई। वृक्षारोपण अभियान में पहुंचे एम एल सी सैलेंद्र प्रताप सिंह ने विधि-विधान से पूजा अर्चना किया और अशोक, बरगद, पाकड़ का वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। और कहा "एक पेड़ मां के नाम" कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण जन अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने भी वृक्षारोपण किया और कहा इस ग्राउंड में जल्द ही ओपन जिम और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी। और इसका और अच्छे तरीके से कायाकल्प किया जाएगा।इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, खंड विकास अधिकारी दिव्या सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह, सचिव प्रतीक सिंह, कृपा शंकर शुक्ल, मनोज कुमार पांडे, बृजेश तिवारी, राजेश सिंह आईएसबी, करण प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान कुंता देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह, भाजपा नेता मनीष प्रताप सिंह, मंगल सिंह, सुधीर सिंह मोनू, रवि सिंह, विपीन सिंह, आदि लोगों ने ग्राउंड पर वृक्षारोपण कर लोगों को वृक्ष लगाने का संदेश दिया।
Tags
विविध समाचार