जिला पंचायत सदस्य दिनदहाड़े अस्पताल में पिटता रहा, वीडियो बनाने में लोग रहे मस्त
सुल्तानपुर। नगर कोतवाली से चन्द मीटर दूर राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में जिला पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला हुआ। एक तरफ तो जिला पंचायत सदस्य पिटता रहा तो दूसरी तरफ लोग वीडियो बनाते रहे।इस बीच दबंगों ने हेलमेट, गाड़ी की चाभी इत्यादि से उनके ऊपर हमला बोल दिया। मारपीट में में वह घायल हो गए। लंबे समय तक जिला अस्पताल में दबंगों का तांडव चला रहा। इस बीच एक सुरक्षा कर्मी ने बीच बचाव का भी प्रयास किया लेकिन उसे भी डांट कर किनारे कर दिया गया। घायल जिप सदस्य विजय श्याम यादव उर्फ दादा के ऊपर हुआ जानलेवा हमला। वार्ड नंबर 32 से जिला पंचायत सदस्य अमेठी हैं।
Tags
अपराध समाचार