मंदिर के जीर्णोद्धार व नंदी महाराज स्थापना को ले निकाली गयी शोभा यात्रा
सुल्तानपुर। सदर क्षेत्र अंतर्गत दिखौली गांव स्थित शिव मंदिर का सामूहिक सहयोग से जीर्णोद्धार कर भव्य और आकर्षक नंदी महाराज की स्थापना की गयी। नंदी महाराज की स्थापना को लेकर सोमवार को शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में महिलाएं व युवतियों ने भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से निकली शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा लगाये गये बोलबम के नारों से वातावरण भक्तिमय बन गया। कलश यात्रा दिखौली शिव मंदिर से झटकूशाह आश्रम, पहलवान वीर बाबा, देवी पाटन मंदिर व क्षेत्र के 11 मंदिर पर होते हुए शिव मंदिर दिखौली आ पहुंची। वहां मंत्रोचार के साथ नंदी की प्रतिमा की भी प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान राजेश सिंह, मनोज सिंह, धीरज श्रीवास्तव, मनीष प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, कुलदीप सिंह, धर्मदेव सिंह, मुकेश सिंह बबलू, मोनू बिपेन्दर, सोमेश आदि का भरपूर सहयोग रहा।
Tags
विविध समाचार