सड़क दुघर्टना में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
गोण्डा। जिले के गोंडा-अयोध्या मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 7:30 पर वजीरगंज कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क हादसे में बीस वर्षीय बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की माने तो सुबह के समय सड़क खाली होने के कारण से बाईक सवार तेज गति से गोंडा के तरफ जा रहा था, इसी दौरान बाइक सवार को एक ट्रक ने ओवरटेक किया। तभी बाइक सवार अनियंत्रित होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज के सामने गिर गया, लेकिन तब तक ट्रक आगे निकल चुका था। बाइक सवार जब तक उठ कर खड़ा हो पाता,तभी पीछे से आ रहे चौपहिया गाड़ी के चपेट में आ गया। बताया जाता है कि पीछे से आ रही चौपहिया गाड़ी भी तेज रफ्तार से थी, जिससे बाइक सवार के सामने गिरते ही वह नियंत्रित नहीं हो सकी और सड़क पर पड़े बाइक सवार के सिर पर चढ़कर निकल गई। दुर्घटना होते ही कस्बे में हड़कंप मच गया। कस्बे के तमाम लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने वजीरगंज पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को जांच पड़ताल के उपरांत मालूम हुआ कि बाइक सवार युवक बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर के पैंतेपुर गांव के रहने वाले सूर्य विलास सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अमित सिंह है। वजीरगंज पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर दुर्घटना की जानकारी दी, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन बस्ती से दुर्घटना स्थल के तरफ रवाना हो गए। इस संबंध में वजीरगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने दूरभाष पर बताया कि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मौके पर ही मौत हो गई है। मौके पर परिजन पहुंच गए हैं।परिजनों से ज्ञात हुआ है कि युवक बाइक पर सवार होकर बस्ती से गोंडा परीक्षा देने के लिए जा रहा था। पंचायत नामा के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए जनपद मुख्यालय भेजा गया है।
Tags
विविध समाचार