बाबा जनवारीनाथ धाम पर सावन के पहले सोमवार से शुरू होगा धार्मिक आयोजन, शिवभक्तों का होगा जमावड़ा
लंभुआ, सुलतानपुर। जिले के प्रसिद्ध बाबा जनवारी नाथ धाम में सावन मास के पहले सोमवार से विशेष धार्मिक आयोजन किया गया है। इस धार्मिक आयोजन में लगातार सात दिन प्रातःकाल छः बजे से पार्थिव शिवलिंग बनाकर महा रुद्राभिषेक किया जाएगा। प्रत्येक दिन 11- 11 परिवार इस विशेष अनुष्ठान में भाग लेंगे। रोजाना शाम को श्री राम कथा का भी आयोजन किया गया है। बाबा जनवारी नाथ धाम के साप्ताहिक मंगला आरती के प्रधान आचार्य पं. रविशंकर शुक्ल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिसर में मौजूद खुले हाल में यह आयोजन किया जाएगा। रोजाना 11 परिवार पार्थिव शिवलिंग पर धाम परिसर में रूद्राभिषेक अनुष्ठान में शामिल होंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आठ विद्वान पुरोहित व आचार्य गण भी मौजूद रहेंगे। पूजन - अर्चन व आरती के बाद पार्थिव के विसर्जन की भी व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट के सदस्य डा के पी सिंह व सभासद लम्भुआ, प्रमोद मिश्र व रमा शंकर मिश्र ने बताया कि धाम में पूरे सावन मास में ट्रस्ट के एक पदाधिकारी व आचार्य भी मौजूद रहेंगे। बाबा जनवारीनाथ धाम सेवा संस्थान के अध्यक्ष अध्यक्ष रणबीर सिंह ने कहा कि सात दिवसीय आयोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी आशीष बरनवाल व शिवम बरनवाल को दी गई है। जिससे शिवभक्तों को कोई परेशानी न हो।
Tags
विविध समाचार