यूपी-बिहार सीमा पर बहुचर्चित अवैध वसूली कांड में फरार इंस्पेक्टर पन्नालाल गिरफ्तार
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के यूपी-बिहार सीमा पर अवैध वसूली मामले में एडीजी द्वारा की गई छापेमारी के बाद फरार पुलिस कर्मियों में शामिल थानाध्यक्ष नरही पन्ना लाल व एक सिपाही विष्णु यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रांत वीर का कहना है कि मौके पर ही दो पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया गया था । उसके बाद एसओ पन्नालाल फरार हो गए थे। उनको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और एक हेड कंस्टेबल विष्णु यादव कस्टडी में है उनसे पूछताछ कि जा रही है। एसपी ने बताया कि आगे भी हमारी टीमें सक्रिय है और जो फरार लोग हैं उनको भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं नरही थानाध्यक्ष के कमरे को खोलकर सर्च किया गया है उसकी एलिमेंट्री बना ली गई है। जो नये क़ानून की प्रक्रिया है उसी प्रक्रिया के तहत उसके घर को खोला गया है। पुलिस टीम एसओ के कमरे की तलाशी में फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद थी।
Tags
अपराध समाचार