जेठानी ने बाल पकड़ कर की देवरानी की पिटाई,जेठानी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज
केएमबी संवाददाता
भदैंया,सुल्तानपुर।क्षेत्र में दबंग महिलाओं की दबंगई इस तरह देखने को मिल रही हैं कि अपने घर में अकेली रह रही महिला को पड़ोसी महिलाये छोटी छोटी बात को लेकर जमकर पिटाई कर रही है। महिला अपने बचाव के लिए गुहार लगाती रही, दबंग महिलाओं के डर बस गांव की महिलाये भी बचाने नहीं गई।मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेला मोहन निवासी सुरेखा विश्वकर्मा पत्नी ओम प्रकाश विश्वकर्मा का बताया जा रहा हैं। बताया गया की पीड़िता की जेठानी समेत चार लोगों ने गाली गुप्ता देते हुए बाल पकड़ देवरानी सुरेखा की जमकर पिटाई कर दी। उसकी बेटी वा बेटे को भी उन लोगों ने पीटा है,आरोपियों परअसम बच्चों के भी पिटाई करने का आरोप लगा हैं। बाल पकड़ कर मारने वाली खबर सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा हैं की पीड़ित महिला के घर में दबंगों द्वारा गंदा पानी बहाया जा रहा था, जिसको महिला पीड़िता ने मना किया, इसी बात से खार खाए दबंग महिलाओं वा उनके बच्चों ने एक होकर महिला की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ कर कोतवाली देहात थाने लेकर चली आई थी। लेकिन कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को पुलिस लाॅकप से छोड़ दिया । जिसकी शिकायत पिंडिता महिला ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच कर लात घूसों से पीटाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोतवाली देहात में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। इसके बावजूद पुलिस आरोपियो को पकड़ कर छोड़ दें रही है।पीड़िता अपने घर में अकेली रहती है।उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
Tags
अपराध समाचार