पुरानी रंजिश में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। पुरानी रंजिश में बदमाशों ने युवक को मारी गोली गोलीकांड से पुलिस को बड़ी चुनौती। गौरव सिंह(22) पुत्र प्रभाकर सिंह नूरपुर अल्देमऊ कादीपुर कोतवाली को पेट में लगी गोली। अपराधियों ने मारी गोली। सीएचसी कादीपुर से प्राथमिक उपचार के उपरान्त मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर। गौरव के साथी सूरज धुरिया पुत्र रामशबद निवासी नूरपुर अल्देमऊ को भी लगी गोली सुलतानपुर रेफर। प्रकरण के संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह से वार्ता की गई को थाना अध्यक्ष ने बताया पुरानी रंजिश के मामले में गोली मारी गई है। तहरीर के आधार पर बदमाशों के के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी, जल्दी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
Tags
अपराध समाचार