बाजार शुक्ल के सत्थिन में नम आंखों से अकीदत मन्दो ने कर्बला में ताजिया को किया सुपुर्दे खाक
हरसाल की तरह इस साल भी दसवीं मोहर्रम का जुलूस बड़े ही शानो शौकत से सत्थिन की गलियों से होता हुआ कर्बला मैं सुपुर्द खाक। अकीदत मंदों का जुलूस जब मैन रोड पर पहुंचा,सैकड़ों की तादात में ताजिया देखते ही अकीदत मंदों की आंखे नम हो गई। जब रोड पर इमाम हुसैन व इनपर निसार होने वालों पर अकीदत मंदों ने सबील के सैकड़ों स्टाल लगाकर लोगों को ठंडे पानी (शर्बत)पीला कर लोगो की प्यास बुझाई। लोगों ने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में लंगर का माकूल इंतजाम किया गया था। जिसमे जर्दा,बियानी व खिचड़े को लोगों में तकसीम किया गया। इस जुलूस में पायकों की भारी संख्या देखने को मिली। जिसमे बच्चे बूढ़े नव युवक भरी तादात में ताजिया जुलूस के साथ चलते दिखाई दिए।ढोल ताशे लेजिम का शोर दूर दूर तक सुनाई दे रहा था। हजारों की तादात में महिला पुरुष बच्चे बूढ़े नव युवक दसवीं के जुलूस में अपनी शामिल होकर अपनी खेराजे अकीदत पेश की। पुलिस प्रशासन बड़ी मुश्तयदी से जुलूस की हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए थे। चौकी प्रभारी राम जी सिंह, दीवान दया यादव, बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ प्रशासन की गाइड लाइन का पालन कराते नजर आए। खास कर सलमान खुर्शीद का स्टाल कबीले तारीफ रहा जिसमे लोगों ने बियानी जर्दा,बेसलरी पानी का माकूल इंतजाम किया गया था। शाम होते होते अकीदत मंदों ने अपने इमाम की याद में या हुसैन या हुसैन की सदाओं से कर्बला का रुख किया और अपनी अपनी ताजियों को सुपुर्दे खाक किया और अपनी खेरजे अकीदत पेश किया।
Tags
विविध समाचार