सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, सगे भाइयों की मौत, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल
गोसाईगंज, सुल्तानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के इटकौली के पास एक ट्रक बाइक सवार दंपती को रौंदते हुए पलट गई। दुर्घटना में उसी बाइक पर सवार दंपति के दो बच्चों की मौत हो गई। घायल पति-पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट नहीं हुआ नहीं तो और बड़ा हादसा हो सकता था। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र बरूवारीपुर निवासी पप्पू निषाद (30), पत्नी आरती (28), बड़े बेटे रियांश (5) छोटे बेटे रीवांश (3) के साथ बाइक से अपने साले की शादी में शामिल होने को कटावां महमूदपुर जा रहे थे। मंगलवार दोपहर वह गोसाईगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर इटकौली पेट्रोल पंप के पास कादीपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित गैस सिलेंडर लदी ट्रक बाइक को रौंदते हुए पलट गई। इसमें सगे भाइयों रियांश और रीवांश की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर गोसाईगंज पुलिस ने राहत-बचाव कार्य करते हुए घायलों को सरकारी एंबुलेंस से सुलतानपुर मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक बच्चों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। जांच की जा रही है। दूसरी ओर दुर्घटना की खबर से दंपति के घर और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया है। चिकित्सकों ने बताया कि दंपति की हालत स्थित बनी हुई है। अभी स्थिति काफी क्रिटिकल है। फिलहाल उन्हें निगरानी में रखा गया है। ट्रक में गैस सिलेंडर होने के कारण सड़क दुर्घटना के दौरान और बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक चालक भरा गैस सिलेंडर लादकर सप्लाई करने कादीपुर की ओर जा रहा था। दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ट्रक और बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है। दो मासूमों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। कटांवा महमूदपुर ससुराल में भी शादी के घर में मातम पसरा है।
Tags
अपराध समाचार