भदैयां ब्लॉक के सराय अंबर छप्पर पर गिरा पेड़, बाल बाल बचा परिवार
केएमबी संवाददातासुल्तानपुर भदैयां शनिवार की रात में भारी बारिश के दौरान भदैंया ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत सराय अम्बर निवासी श्री राम पुत्र खियाली के छप्पर पर पेड़ गिर जाने लाखों रूपए का नुक़सान हो गया। जहां परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि,हादसे में छप्पर के नीचे मौजूद लाखों रूपए का सामान दब गया। जहां पर श्री राम ने बताया की करीब लाखों का नुक़सान हो गया बाकी परिवार बल बाल बच गए हैं।
Tags
विविध समाचार