रंग लाया अधिवक्ताओं का आंदोलन, देवरिया डीएम का हुआ ट्रांसफर, दिव्या मित्तल बनी नई डीएम

रंग लाया अधिवक्ताओं का आंदोलन, देवरिया डीएम का हुआ ट्रांसफर, दिव्या मित्तल बनी नई डीएम

केएमबी ब्यूरो संजय शुक्ला
देवरिया। शनिवार को प्रदेश में हुए ट्रांसफर में देवरिया के जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह भी हटा दिए गए। बता दें कि इनके विरुद्ध देवरिया के अधिवक्ता बीते 22 दिन से आंदोलनरत थे, उनकी जगह आईएएस दिव्या मित्तल जिले की नई डीएम होंगी। दिव्या मित्तल इसके पहले बस्ती और सोनभद्र की डीएम रह चुकी हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरी एक अधिवक्ता के खेत से चकरोड बनाए जाने की शिकायत लेकर निवर्तमान जिला अधिकारी अखंड प्रताप सिंह के पास 23 दिन पूर्व गए थे। इस दौरान डीएम और बार अध्यक्ष के बीच कहासुनी हो गई। डीएम ने बार अध्यक्ष को चेंबर से बाहर निकल जाने को कहा। डीएम के दुर्व्यवहार की जानकारी जैसे ही अन्य अधिवक्ताओं को हुई। वह आंदोलित हो गए। इसके बाद अधिवक्ताओं ने डीएम को हटाने की मांग के साथ ही न्यायिक कार्यों से विरत रहकर आंदोलन शुरू कर दिया।
वहीं इस बात की जानकारी बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन, सदस्य और देवरिया हड़ताल प्रकरण में जांच कमेटी के अध्यक्ष बने हरिशंकर सिंह को हुई तो वह काफ़ी खुश हुए। उन्होंने कहा कि ऐसे डीएम जो अधिवक्ता एवं जनता के साथ दुर्व्यवहार करते थे और भ्रष्टाचार में डूबे हुये थे उनके ट्रांसफर का समाचार सुनकर मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को उत्तर प्रदेश बार कौंसिल की तरफ से व उत्तर प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओं की तरफ से बधाई देता हूं। बताते चले कि 19 जून 2024 से लगातार 13 जुलाई 2024 से देवरिया डीएम के दुर्व्यवहार व भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्तागण हड़ताल पर थे व धरना प्रदर्शन कर रहे थे। हरिशंकर सिंह ने अपनी तरफ से देवरिया बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण को सहयोग व समर्थन के लिए तथा एकता बनाये रखने के लिए तहेदिल से बधाई दी। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से बार के अध्यक्ष सिंहासन गिरी, महामंत्री, उपाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ-साथ युवा अधिवक्ताओं एवं अधिवक्ता हित की बात करने वाले उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के अनुशासन समिति के सदस्य दिव्यांश पति त्रिपाठी, बरहज तहसील के अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह तथा वरिष्ठ अधिवक्तागण जिसमें दिवाकर शुक्ला, सुभाष चन्द्र राव, सुशील मिश्रा तथा अनिल सिंह का योगदान रहा है।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال