ऋतिक मिश्र प्रबंध संपादक
यह मामला सुल्तानपुर जनपद के थाना धनपतगंज से जुड़ा हुआ है जहां पर वन विभाग द्वारा अवैध कटानो को बढ़ावा जोरो शोरो पर है , जिसकी शिकायत अनेकों बार की गई तो उच्च अधिकारी यही कहकर तसल्ली दिलाते हैं कि कार्यवाही तुरंत कर रहा हूं तदोपरांत कोई भी कार्यवाही ना कर कर हरे पेड़ों का अवैध कटान को रोकने में असक्षम दिख रहे हैं जो की प्राकृतिक के साथ काफी छेड़छाड़ किया जा रहा है सदर रेंज के वनरक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अवैध कटानो की भूमिका सबसे ज्यादा है , जो कि विगत 15 साल से एक ही रेंज मे कार्यरत है विगत कुछ माह पहले घुस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था इसके बाद विभाग द्वारा इन्हें कुछ माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था बहाल होने के बाद पुनः उसी रेंज में दोबारा तैनाती मिल गई , विभाग के अधिकारियो की कृपा वन रक्षक के ऊपर साफ साफ झलक रही है अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती तो कहीं ना कहीं उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध कटान को बढावा दिया जा रहा है