फर्जी मुकदमे से भड़के पत्रकार, एसपी ने न्यायोचित कार्यवाही का पत्रकारों को दिया भरोसा
सुलतानपुर। जिले के चर्चित पत्रकार अंकित राय पर कोतवाली नगर में उनके पट्टीदार द्वारा दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमें की जानकारी मिलने पर पत्रकारों में रोष पैदा हो गया। बुधवार को जिले के लगभग सभी समाचारपत्रों से जुड़े पत्रकारों का प्रतिनिधिमण्डल पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से मिलकर पत्रकार अंकित राय का नाम मुकदमे से निकलवाने की मांग किया। बताते चलें कि कोतवाली नगर के अमिलिया कलाॅ गांव के रहने वाले श्रवण कुमार राय उर्फ पंकज पुत्र जयकरन राय ने 23.03.2024 की घटना दशार्ते हुए कोतवाली नगर में दिनांक 21.07.2024 गांव के ही रहने वाले कुछ नाबालिगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराते हुए पत्रकार अंकित राय को भी मामले में आरोपी बना दिया था। जबकि उसी घटना को दर्शाते हुए श्रवण राय ने 12 जून 24 को अपर पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थनापत्र में कहीं भी अंकित राय का नाम उल्लिखित नहीं है। फिर भी उसी घटना में 21 जुलाई को दर्ज एफआईआर में पत्रकार अंकित राय को भी आरोपी बना दिया है।जानकारी पत्रकारों को मिलते ही पत्रकारों में रोष फैल गया। बुधवार को जिले के पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक से मिलकर सारी बातें बताई। जिस पर एसपी ने पत्रकारों को भरोसा दिया कि न्यायोचित कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार मनोराम पाण्डेय, पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश शुक्ल, राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मण्डल अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी, राकेश तिवारी, मनोज मिश्र, नीरज तिवारी, श्रीकृष्ण पाण्डेय, इम्त्यिाज रिजवी, सतीश पाण्डेय, सतीश मिश्र, श्री प्रकाश पाण्डेय, जे0पी0तिवारी, योगेश यादव, केडी शुक्ल, आशुतोष मिश्र, पवन मिश्र, पंकज पाण्डेय, शिव कुमार दूबे, जयशंकर दूबे, संतोष पाण्डेय, नारायण राय, धर्मेन्द्र सोनी, जितेन्द्र मिश्र, दिनेश तिवारी, वेद प्रकाश मिश्र सहित कई दर्जन पत्रकार मौजूद थे।
Tags
विविध समाचार