थानाध्यक्ष कोतवाली देहात ने एक पेड़ मां के नाम का संदेश देते कोतवाली परिसर में किया पौधारोपण
भदैंया, सुल्तानपुर। जिले में जगह-जगह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं।तो वहीं शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर में एक पेड़ मां के नाम से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर 450 पौधे रोपित किए गए। एक पेड़ मां के नाम लगाकर सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अखिलेश सिंह, उप निरीक्षक तनवीर खान, हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव, विजेंद्र कुमार, आकाश सिंह, विजय यादव, विजय सिंह, विरेन्द्र यादव, अनीश कुमार, अनिल पटेल, धर्मराज यादव, समेत कोतवाली देहात का समस्त स्टाफ मौजूद रहे। इस संबन्ध में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि थाना परिसर में थाने के सभी स्टाफ ने एक पेड़ मां के नाम का संदेश देते हुए पौध रोपण का कार्य किया गया है।
Tags
विविध समाचार