तहसीलदार बल्दीराय के निर्देशन में राजस्व विभाग ने वाहन नंबर यूपी 44 टी 5151 को किया कुर्क
बल्दीराय, सुल्तानपुर। उपजिलाधिकारी बल्दीराय प्रवीण कुमार व तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी के निर्देशन में राजस्व टीम ने वाहन नंबर यूपी 44 टी 5151 को किया कुर्क, उक्त वाहन का बकाया कर राशि 3,67,851 रुपया के सापेक्ष आर सी प्रपत्र 38 दिनांक 15 जुलाई 2024 को हुआ था जारी। वाहन स्वामी पवन कुमार तिवारी सुत राज किशोर तिवारी निवासी ग्राम पूरे गुरुदत्त, मजरे पारा बल्दीराय सुल्तानपुर के सिथिलता बरतने के कारण चल संपत्ति के रूप में वाहन हुआ कुर्क। यदि स्वामी द्वारा धनराशि नही चुकाई जाती तब राजस्व विभाग द्वारा आर सी प्र पत्र 39 जारी कर चल संपत्ति विक्रय व नीलामी की करेगा घोषणा, और बकाया राशि की करेगा पूर्ति। राजस्व टीम में नायब तहसील दार गुलाब सिंह, श्याम सुंदर संग्रह अमीन, बब्बन दुबे, काशीनाथ पांडे, राजकुमार रहे शामिल।
Tags
विविध समाचार