रील बनाने के दौरान नहर में 5 किशोर डूबे, 2 की मौत, 3 को ग्रामीणों ने बचाया
प्रतापगढ़। जिले में रील बनाने के चक्कर में 5 किशोर नहर में डूब गए। इस हादसे में 2 की मौत हो गई, जबकि 3 को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है। दरअसल, पूरी घटना जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र के रेहुआ लालगंज नहर की है जहां मट्टन नहर में नहाते समय रील बनाने के प्रयास में पांच किशोर गहरे पानी में डूब गए। पुलिस व प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से 3 को बचा लिया जबकि रामचन्द्र के पुत्र शुभम (13), जगेश्वर के पुत्र शैलेश (18) की तलाश जारी है, जो सांगीपुर थाना रहने वाले है।
Tags
विविध समाचार