काकोरी शताब्दी वर्षगांठ पर 5किमी दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित
सुल्तानपुर। काकोरी ट्रेन एक्शन के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों की जनपद में धूमधाम से शुरुवात की गई, इस अवसर पर एनवाईके से संबद्ध स्वामी विवेकानन्द युवा मंडल उघरपुर के संयोजक और त्यागी बाबा स्टेडियम के हेड कोच राकेश यादव के नेतृत्व में सैंकड़ों युवाओं ने 5 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया, दौड़ महेशरगंज से शुरू होकर अकारीपुर मोरंग मंडी पर समाप्त हुई जहां सैंकड़ों मोरंग व्यापारियों और आमजनों ने तालियां बजाकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक विचारक आशुतोष मिश्र ने काकोरी की घटना को स्वातंत्र्य वीरों का गौरवशाली परिचय बिन्दु बताया। इस अवसर पर दौड़ में बालिका वर्ग में आरती यादव प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय और नेहा कनौजिया तृतीय स्थान पर रहीं, इसी प्रकार बालक वर्ग में अंकित पाल प्रथम, आकाश मिश्र द्वितीय एवं विपिन पाल तृतीय स्थान पर अव्वल रहे। जिला पंचायत सदस्य हंसराज यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल, एनवाईके के वरिष्ठ लेखाकार और कार्यक्रम पर्यवेक्षक दिनेशमणि ओझा आदि ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर अमरबहादुर यादव, सोनू सिंह, जंगबहादुर सिंह, विनय सिंह सहित मोरंग मंडी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित सशस्त्र सेनाओं और पुलिसबल में सेवा दे रहे जवान रोहित यादव, सुभाष मौर्य धीरज प्रजापति, अनुज कुमार आदि युवाओं के उत्साहवर्धन में लगे रहे।
Tags
विविध समाचार