बिछुआ नगर की जर्जर एवं खस्ताहाल सड़क का निर्माण कार्य न होने से नगरवासियों ने सौंपा ज्ञापन, 7 दिन का दिया अल्टीमेटम

बिछुआ नगर की जर्जर एवं खस्ताहाल सड़क का निर्माण कार्य न होने से नगरवासियों ने सौंपा ज्ञापन, 7 दिन का दिया अल्टीमेटम

समस्या हल न होने पर अनिश्चित कालीन नगर बन्द एवं चक्का जाम आन्दोलन की दी चेतावनी

केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ। नगर परिषद का गठन बिछुआ में वर्ष 2014 में हुआ है। जिसको करीब 10 साल का समय बीत चुका है लेकिन नगर की मुख्य सडक बिछुआ स्टेण्ड से पावर हाऊस चौराहा तक 1220 मीटर इतनी दयनीय स्थिति में है कि उस सडक पर पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इसी सडक पर नगर के सभी स्कूल कॉलेज है जिस पर लगभग 3000 छात्रा/छात्राएं एवं कर्मचारीगणो का आवागमन होता है तथा नगर की जनता को भी इसी सडक से अधिकतर आना जाना पडता है।

प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी समय समय पर इस सडक की दुर्दशा के संबंध समाचारो का प्रकाशन करवाकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया तथा नगर की आमजानता एवं जनप्रतिनिधियो के द्वारा भी समय समय पर सडक के निर्माण कार्य के लिये अनुनय विनय किया जा चुका है लेकिन आज तक सडक का निर्माण कार्य स्वीकृत नही हो सका है जिसके कारण मजबूर होकर नगर की आमजनता को आंदोलन करने हेतु बाध्य होना पड रहा है इस सडक के निर्माण के बिन्दु इस प्रकार है :-
- 1220 मीटर अन्डर ग्राउण्ड नाली निर्माण कार्य 1 2-सडक का निर्माण कार्य 40 फिट चौडाई में किया जाये जिसमे बीचो बीच से 
फिट का डिवायडर भी किया जाये।
नल की पाईप डाली जाकर निर्माण कार्य चालू किया जाये ,- डिवायडर पर स्ट्रीट लाइट के खंबे एवं प्लेट फार्म
पटरी पर चैकर्स लगाये जाये ,- वर्तमान मे सडक बहुत हाइड पर है जिसे अतिरिक्त स्टीमेट दिया जाकर खुदवाकर निर्माण कार्य लेबल में कराया जाये ,उक्त निर्माण कार्य बहु प्रतिक्षित है। सडक निर्माण कार्य वर्षों बाद भी नही हो पाने के कारण एक्सीडेन्ट बहुत अधिक हो रहे है। सडक पर पानी भरा होने पर यातायात की असुविधा के साथ स्कूल जाने वाले बच्चो के उपर वाहनो से कीचढ उछल जाता है जिससे कई बार स्कूल जाने वाले बच्चो को रास्ते से ही कपडे गन्दे होने के कारण वापस घर लौटकर आना पडता है साथ ही इमरजेंसी एम्बुलेन्श वाहन भी कई बार इस सडक पर फसने से मरीजो को समय पर उपचार सुविधा नही मिल पाती है।

नगर की आम जनता के द्वारा लगभग 14 वर्षों से सडक निर्माण कार्य की मांग करने के बाद भी आज तक इस सडक का निर्माण कार्य न हो पाने के कारण मजबूर होकर आमजन को आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड रहा है।

दिवस के भीतर प्रारंभ कराया जाये सडक निर्माण कार्य नियत समयावधि के अन्दर प्रारंभ नही हो पाने की दशा में नगर की आम जनता नगर बन्द कर चक्काजाम आन्दोलन करने हेतु बाध्य हो जायेगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन को होंगी
ये रहे मौजूद
प्रिवर सिंह पटेल,विनोद रधुवंशी, ललित खुबेले, चेतन डोंगरे, अनिल कुर्मी, गोवर्धन बोबडे एवं बड़ी संख्या में व्यापारी मण्डल, नगर वासी उपस्थित रहें
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال