भीषण विद्युत कटौती एवं नहरो में पानी न आने से आक्रोशित किसानों ने सौंपा ज्ञापन
सुल्तानपुर। 1 अगस्त 2024 दिन बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष रमा शंकर चौधरी के अध्यक्षता में सीताकुंड धाम सुल्तानपुर में संपन्न हुई। बैठक में किसान पदाधिकारियों में विद्युत कटौती एवं नहर में मानक के अनुरूप पानी न आने से काफी आक्रोश व्याप्त रहा। किसान पदाधिकारियों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया है कि यदि शीघ्र विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं होती हैं एवं नहर में पानी मानक के अनुरूप नहीं आता है तो किसान बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित 9 सूत्री मांग पत्र अपर जिला मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर को सौंपा। बैठक में प्रदेश महासचिव रामकृपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष छोटे लाल यादव, जिला महासचिव गौरी शंकर पांडे, प्रदेश सचिव उमेश चंद्र मिश्रा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष इंद्रसेन सिंह, कृष्णकांत पाठक, मिठाई लाल वर्मा, संगीता, गायत्री, सीता सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
कृषि समाचार