विगत कई दिनों से हो रही बरसात के चलते गिरा कच्चा घर, दबी दैनिक उपयोगी चीजें व अन्य कीमती सामान
केएमबी शिवकुमार दुबे
भदैयां सुलतानपुर। बारिश शुरू होते ही कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। उसी कड़ी में भदैया विकास क्षेत्र के पाल्हनपुर निवासी अमरबहादुर तिवारी का पुस्तैनी कच्चा मकान शुक्रवार देर रात भरभरा कर गिर गया। हलाकि अनहोनी जैसी कोई बुरी खबर नहीं है, लेकिन बतौर स्टोर रूम उपयोग हो रहे मकान के अन्दर खाने पीने के राशन पानी, खटिया मचिया, साइकिल वा कई सामान उसी मे रखे थे जो दबकर नष्ट हो गये। जिसकी शिकायत पीड़ित ने किया भी, मगर अभी तक किसी जिम्मेदार ने मौके पर पहुंचने की जहमत मोल नहीं ली है।
Tags
विविध समाचार