मारपीट में घायल राहुल निषाद ने दम तोड़ा, शव गांव पहुंचा तो मचा कोहराम
सुल्तानपुर। पुरानी रंजीत को लेकर बीते बुधवार को हुए हमले में राहुल निषाद नामक युवक की मौत हो गई। उसका शव राजधानी लखनऊ से कादीपुर के थाना क्षेत्र के बरवारीपुर आवास पहुंचा है। शव पहुंचते ही गांव में कोहरा मच गया। क्षेत्र के ग्राम बरवारीपुर (थाना कादीपुर) के बुधिराम ने बताया कि उनका बेटा राहुल बीते एक अगस्त को बरवारीपुर बाजार से सामान लेकर सुबह घर वापस जा रहा था। पुरानी रंजिश को लेकर कुम्हार बस्ती बरवारीपुर के पास गांव के रोशन पुत्र बनवारी निषाद, सेट्ठी पुत्र ढोढे, सुबेदार सुत कान्ता निषाद, मोटू सुत नन्दू निषाद प्रार्थी के पुत्र को लोहे की राड लाठी डंडा से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की सूचना पर प्रार्थी पहुंचा तो उसके पुत्र के मुह, नाक, कान से खून बह रहा है। प्रथम उपचार के बाद सुलतानपुर डाक्टर द्वारा लखनऊ रेफर किया गया था। प्रार्थी को रास्ते मे घेरकर रोशन आदि द्वारा प्रार्थी का मां बहन की भद्दी भद्दी गालिया देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी गई तथा थाने पर जाने से मना किया गया। इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गयी।खबर लिखे जाने तक शव गाव पहुँच गया था। शोकाकुल परिजनों का विलाप जारी है। सुरक्षा के लिए इलाके में पुलिस मौजूद है।
Tags
अपराध समाचार