काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि खेल निदेशालय, उ0प्र0 के अनुपालन में 09 अगस्त 2024 को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के सुअवसर पर 19 वर्ष से कम आयु के बालकों का जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिनेश कुमार मिश्र एवं उपजिलाधिकारी (न्यायिक) अभिनव कनौजिया के द्वारा किया गया तथा प्रतियोगिता समाप्ति के उपरान्त मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिनेश कुमार मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष फूलचन्द्र कसौंधन द्वारा विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि कबड्डी बालक वर्ग में टीम-ए (स्टेडियम ट्रेनीज, आर्मी क्लब कोरारी, राजकीय इण्टर कालेज, राज गौरव पब्लिक स्कूल, गांधी इण्टर कालेज, स्टेडियम ट्रेनीज व गांधी इण्टर कालेज) एवं टीम-बी (संग्रामपुर कबड्डी क्लब, गांधी इण्टर कालेज, शिव प्रताप इण्टर कालेज, कम्पोजिट स्कूल जगदीशपुर, कम्पोजिट स्कूल जगदीशपुर, राजकीय इण्टर कालेज व स्टेडियम ट्रेनीज) के मध्य खेला गया जिसमें क्रमशः स्टेडियम ट्रेनीज ने 36-11 से संग्रामपुर कबड्डी क्लब को, गांधी इण्टर कालेज ने 34-22 से आर्मी क्लब कोरारी को, राजकीय इण्टर कालेज ने 19-09 से शिव प्रताप इण्टर कालेज को, कम्पोजिट स्कूल जगदीशपुर ने 20-11 से राज गौरव पब्लिक स्कूल को, गांधी इण्टर कालेज ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 27-20 से कम्पोजिट स्कूल जगदीशपुर को एवं स्टेडियम ट्रेनीज ने दूसरे सेमीफाइनल में 14-07 से राजकीय इण्टर कालेज को तथा गांधी इण्टर कालेज ने फाइनल मुकाबले में 30-12 से स्टेडियम ट्रेनीज को हराकर गांधी इण्टर कालेज फाइनल विजेता रही। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी काशीनाथ, जीवन रक्षक राम आसरे, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक व प्रशिक्षिका मो0 आरिफ, मो0 नदीम व भीम प्रताप सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Tags
खेल समाचार